मुख्य समाचारविदर्भ

लोणार की तीन दुकानों को आग, 40 लाख का नुकसान

किराना जनरल स्टोअर्स व कपडे की दुकान का समावेश

लोणार प्रतिनिधि/ दि.३ – शहर की मुख्य बाजार पेठ की तीन दुकानों को मंगलवार शाम 6 बजे के दौरान अचानक आग लगने से उसमें दुकान का लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान व्यक्त किया गया है.
शहर के लोणी रास्ते पर स्थित एक दुकान से कल शाम धुआ निकलने की बात शाम के समय कुछ लोगों के निदर्शन में आयी. इसी बीच निश्चित प्रकार देखने के लिए लोगों की वहां भीड होते समय ही आग ने रौद्र रुप धारण किया. निकट के किराना, जनरल स्टोअर्स व एक कपडे की दुकान को भी आग लगी. आग की जानकारी लोणार पालिका व पुलिस प्रशासन को देने के बाद अग्नीशमन दल को भी वहां बुलाया गया. अग्नीशमन दल ने काफी प्रयास करते हुए इस आग को निदर्शन में लाया तथा पुलिस ने आग की गंभीरता को देख भीड करने वाले लोगों को घटनास्थल से हटाया. इस आग में लगभग 40 लाख रुपए का तीनों दुकानों का नुकसान होने का अंदाजा है.

Back to top button