अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

बांध में डुबकर तीन शिक्षकों की मौत

गोंदिया /दि.16- गत रोज स्वाधीनता दिवस पर अवकाश रहने के चलते एक निजी कोचिंग क्लासेस में शिक्षक रहने वाले 4 युवक घुमने-फिरने के लिए राजनांदगांव सोमनी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले मांगता बांध पर गए थे. जहां पर तीन शिक्षक नहाने व तैरने के लिए बांध के पानी में उतरे और पानी की गहराई का अंदाजा नहीं आने की वजह से डुब गए. जिसकी जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय आपदा व्यवस्थापन पथक ने तुरंत ही बांध पर पहुंचकर तीनों शिक्षकों के शवों को पानी से बाहर निकाला और राजनांदगांव पुलिस के हवाले किया. मृतकों की शिनाख्त एन मिश्रा, अरविंद सर व अतुल कडू के तौर पर हुई है. वहीं चौथे शिक्षक की बांध से सकुशल वापसी हुई.

Back to top button