अमरावतीमुख्य समाचार

रेलवे स्टेशन पर दबोचे तीन आंतकी

एक घंटे तक चला पुलिस का मॉकड्रील

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 31 – शहर का मॉडर्न रेलवे स्टेशन हमेशा ही व्यस्त रहता है. इसी रेलवे स्टेशन पर आज रेलवे पुलिस व आयुक्तालय पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते की ओर से आतंकी गतिविधियोें को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों को दबोचा. पुलिस की यह मॉकड्रील सुबह 11.25 बजे शुरु हुई और 1 घंटे तक चली. जिसमें तीन आतंकियों को पुलिस ने बंधक बनाया. इस कार्रवाई में एटीसी, बम निरोधक दस्ता, जीआरपी, क्यूआरटी, कोतवाली पुलिस थाने के जवान आदि सहभागी हुए थे.

Back to top button