अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आने वाले थाना परिसरो में अलग-अलग जगहों में चाकू, तलवारे और पिस्तौलेे पायी जा रही है. जिसके चलते पुलिस की अपराध शाखा टीम ने अवैध रुप से हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरु कर दिया हेै.
बुधवार 24 मार्च की रात 7.30 बजे के करीब गाडगे नगर थाना क्षेत्र में अपराध शाखा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संतोषी नगर में छापामार कार्रवाई की. इस समय अमोल सूर्यवंशी और जयसियाराम नगर में रहने वाला युवक महेश मोहोड यह हाथ में तलवार लेकर घर के सामने खडे थे. पुलिस आने की भनक लगते ही वह घरों में भाग गए. उसके बाद पुलिस ने घर में प्रवेश कर एक लोहे की बडी तलवार के अलावा एक लोहे की छोटी तलवार कुल दो तलवारे जब्त की. इसके अलावा दूसरे आरोपी महेश मोहोड को ढूंढने पर वह संतोषी नगर में पाया गया. उसे हिरासत में लेने के बाद तलवार के बारे में पूछताछ की गई. जिसपर उसने बताया कि उसने तलवार जय सियाराम नगर में रहने वाले रतिराम साहू के घर के सामने दुकान के टीन शेड के उपर छिपाकर रखे है. जिसके बाद उसे रतिराम साहु के घर ले जाकर दूकान के टीन शेड पर रखी लोहे की तलवार जब्त की गई. इस कार्रवाई में तीन तीक्ष्ण तलवार सहित 4300 रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलास पुंडकर के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के एपीआई जे.एन.सैय्यद, जावेद अहमद, राजेंद्र काले, देवेंद्र कोठेकर, मो.सुलतान, विशाल वाक्पांजर ने की.