अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अवैध रेत, मुरुम के तीन ट्रक पकडे

जिले में राजस्व की बडी मुहिम

* 31 मार्च तक चलेगी सभी नाकों पर जांच व कार्रवाई
अमरावती/दि.6- जिले के राजस्व महकमे ने जिलाधीश, तहसीलदार और एसडीओ के निर्देश पर अवैध रेत, मिट्टी, मुरुम के टिप्पर की जांच व कार्रवाई अभियान छेडा गया है. यह कार्रवाई विभिन्न मंडल अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न नाकों पर हो रही है. आज ही लगभग 50 टिप्पर की जांच कर तीन वाहनों को बगैर रॉयल्टी अदा किए गौण खनिज ले जाने के आरोप में पकडा गया. यह मुहिम वित्त वर्ष अंत तक जारी रहने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. कार्रवाई में मंडल अधिकारी वडाली, डी.जी. गावनेर, रहाटगांव के गजानन हिवसे, डवरगांव की मंदाकिनी सागले, नवसारी के सोनल मुंडे, वलगांव के अभिजीत देशमुख, बडनेरा के एस.आर. जोशी, अकोली की मनीषा गिरपुुंजे, अमरावती के यशवंत चतुर, शेगांव की सारथी मांजरे आदि ने शुरु की है. उनके साथ विभाग के मातहत कर्मचारी भी विभिन्न नाकों पर रात-दिन तैनात होकर गौण खनिज की तस्करी रोक रहे हैं.

Related Articles

Back to top button