अमरावतीमुख्य समाचार

वरला फाटे पर तीन दुपहिया एक दूसरे से जा भिडी

एक की घटनास्थल पर ही मौत

मोर्शी/दी.२१ -चांदूरबाजार से मोर्शी मार्ग पर स्थित वरला फाटे के नजदीक तीन दुपहिया एक दूसरे से जा भिडी. इस हादसे में एक दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चांदूरबाजार शहर से १४ किमी दूरी पर हुए हादसे की जानकारी पत्रकार कासीम मिर्जा ने मोर्शी पुलिस को दी. जिसके बाद मोर्शी पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस को घटनास्थल पर बुलाया.
मिली जानकारी के अनुसार मोर्शी-चांदूरबाजार के नए महामार्ग पर दुपहिया क्रमांक एमएच-२७ एवाई-५८६१ विपरित दिशा से आनेवाली दुपहिया एमएच-२७ एफ-६९८१ से टकरा गयी. तभी ओर एक दुपहिया भी दोनों दुपहिया से टकरा गयी. हादसे में २३ वर्षीय युवक नितीन नांदणे की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि कुरुलपूर्णा में रहनेवाले ऋषिकेश खैरी, राशन नांदणे, अशोक धामणे गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को तत्काल उपचार के लिए अमरावती रेफर किया गया है. मामले की जांच शिरखेड पुलिस कर रही है.

Back to top button