अमरावतीमुख्य समाचार

घरों में सेंधमारी करनेवाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार

स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.११– स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने रविवार को घरों में सेंधमारी करनेवाले तीन शातिर चोरों को हिरासत में लिया. तीनों शातिर चोरों के पास से पुलिस ने ४२ हजार ५०० रुपयों का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार अमरावती ग्रामीण इलाकों में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण अपराध शाखा की टीम को संपूर्ण ग्रामीण इलाकों में गश्त लगाने के निर्देश ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन ने दिए है. जिसके चलते ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ग्रामीण इलाकों में गश्त लगा रही है. ग्रामीण अपराध शाखा की टीम वरूड थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थीं. तभी वरूड पुलिस थाने में धारा ४५४,४५७,३८० के तहत दर्ज अपराध किया गया था. इस अपराध की जांच करते समय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वरूड के झटामझिरी में रहनेवाले ६५ वर्षीय विश्वनाथ सिरसाम ने क्षेत्र में लोगों के घरों में चोरी की है. उसे हिरासत में लिया गया, पहले विश्वनाथ सिरसाम ने टालमटोल जवाब दिए. इस दौरान जब उसके हाथ में काले कलर की जॉरडयानो कंपनी की घडी दिखाई दी तो पुलिस ने इस घडी के बारे में पूछा, इसके बाद भी विश्वनाथ सिरसाम ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस ने अपने तेवर दिखाने शुरू किए तो विश्वनाथ सिरसाम ने घड़ी अपने साथी शेंदुरजनाघाट के मलकापुर निवासी ताराचंद पाटिल और नामदेव पाटिल के साथ मिलकर साईंसृष्टि कॉलोनी से चोरी की है. उक्त चोरी में एक ३२ इंच सैमसंग कंपनी की एलइडी टीवी व एक यूसीएन कंपनी का सेटटॉप बॉक्स के अलावा कृष्णापर्ण कॉलोनी में हुई सेंधमारी में एक सैमसंग कंपनी का ४३ इंच का एलईडी टीवी सहित ४२ हजार ५०० रुपयों का माल जब्त किया गया. तीनों शातिर चोरों को हिरासत में लेकर वरूड पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के प्रभारी अधिकारी तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक सूरज सुसतकर, दीपक उईके, दीपक सोनालकर, युवराज मानमोठे, अमित वानखडे, चेतन दूबे, नीलेश डांगोरे, मुले ने की.

Related Articles

Back to top button