अमरावतीमुख्य समाचार

कैटरिंग का साहित्य चुराने वाले तीन शातिर चोर पकडे गए

अचलपुर एमआईडीसी परिसर में फोडा था गोदाम

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 31 – अचलपुर के एमआईडीसी परिसर का गोदाम फोडकर कैटरिंग का लगभग 2 लाख 92 हजार रुपये का साहित्य चुराने के मामले में ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अब्बासपुरा निवासी अतुल रामदास खडगे, चौखंडेपुरा निवासी अमोल प्रकाश शहाणे व तारानगर निवासी सुमित अशोेक वाडवे का समावेश है.
जानकारी के अनुसार 28 मई को अचलपुर एमआईडीसी परिसर में गोदाम फोडकर 2 लाख 92 हजार रुपए का माल चोरी कर ले जाने की घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने 461, 380 के तहत अपराध दर्ज किया था. पुलिस ने पहले अतुल और अमोल को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. उन्होंने चोरी की घटना कबुली. इन दोनों ने अपने साथ गजानन खडगे को भी साथ में लिया था. गजानन और सुमित टाटा एस गाडी से वहां पहुंचे. विशेष यह कि गजानन ने घटना के दो दिन पहले ही गोदाम का ताला फोड रखा था. इस तरह पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में स्थानीक अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक गोपाल उपाध्याय, त्र्यंबक मनोहरे, नायब पुलिस सिपाही सुनील महात्मे, प्रमोद खर्चे, योगेश सांबारे, सैय्यद अजमत, प्रवीण अंबाडकर, अमोल केंद्र, सागर धापड, सरिता चौधरी व चालक कमलेश पाचपोर ने की.

 

Related Articles

Back to top button