तीन साल की बच्ची की दीवार के नीचे दबने से मौत
मेहकर तहसील के अंजनी बुद्रुक गांव की घटना
बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.12 – जिले के मेहकर तहसील में आने वाले अंजनी बुद्रुक गांव में बारिश के पानी से कमजोर हो गई दीवार गिर जाने से 3 साल की बच्ची की मलबे में दबने से मौत हो गई. इस घटना में 3 लोग गंभीर घायल हुए हेै. घायलों पर मेहकर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा हेै.
मिली जानकारी के अनुसार अंजनी बुद्रुक में रहने वाले मनवर खान मस्तान खान पठान (42) के घर की दीवार 8 जून की रात बारिश शुुरु रहते समय अचानक ढह गई. इस दीवार की मिट्टी के मलबे में 3 साल की आशिया बी अकबर खां पठान बुरी तरह जख्मी हो गई थी. उसे तुरंत उपचार के लिए औरंगाबाद ले जाया गया, लेकिन बीबी गांव के नजदीक उसकी मौत हो गई. इस घटना में मनवर खां के घर में रहने वाले 7 लोगों में से 4 लोग दीवार के नीचे दब गए थे. इनमें हसीना बी मनवर खां पठान, मनवर खां मस्तान खा व इमरान खां मनवर खां का समावेश है. परिसर में रहने वाले लोगों ने तीनों को दीवार के मिट्टी के मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में उपचार के लिए लाया. घटना की जानकारी राजस्व विभाग को मिलते ही पटवारी वंदना नाईक ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. बारिश की वजह से घर की दीवार गिरने से परिवार को डेढ लाख रुपयों का नुकसान हुआ है. वहीं घरेलु सामग्री भी नष्ट हुई है.