अमरावतीमुख्य समाचार

क्रेडिट कार्ड के जरिये 90 हजार रुपए से ठगा

सायबर पुलिस थाने में अपराध दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – दर्यापुर के साईनगर क्षेत्र में रहने वाली महिला के के्रडिट कार्ड से अज्ञात व्यक्ति ने 90 हजार रुपए की रकम उडाकर धोखाधडी किये जाने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार दर्यापुर के साईनगर में रहने वाली वैशाली गवले ने 10 अक्तूबर को सोशल मीडिया की ऑनलाइन फ्लेटफार्म फ्लीपकार्ड के जरिये स्मार्ट वॉच खरीदी की थी, लेेेकिन वैशाली को वह स्मार्ट वॉच पसंद नहीं आयी. जिसके बाद वैशाली ने ऑलाईन फ्लीपकार्ड के टोल फ्री नंबर 18002029898 पर संपर्क किया व इसके बाद शिकायतकर्ता को दूसरे टोल फ्री नंबर 18002085274 से फोन आया. जिसके बाद ऑनलाइन नंबर मांगा गया, लेकिन ठिक इसके बाद महिला के मोबाइल नंबर पर 9832969382 से फोन आया और बतलाया गया कि एनी एप को डाउनलोड कर वह इंस्टाल करे. जिसके बाद घडी के पैसे वापस मिलने की जानकारी दी गई. महिला ने एप डाउनलोड किया. इसके बाद एप डाउनलोड करने के तुरंत आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से 90 हजार 342.50 रुपए कटने का संदेश महिला को प्राप्त हुआ. उक्त मोबाइल नंबर धारक ने महिला के केडिट कार्ड के जरिये पहले 49 हजार 900 रुपए औरदूसरी बार 15 हजार कुल 90 हजार 342.50 रुपए की रकम उडा ली. दर्यापुर पुलिस ने वैशाली गवले की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धारा 420, 66 (सी), 66 (डी) के तहत धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच दर्यापुर पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button