नांदगांव पेठ टोलनाके में घुसकर कुर्सी की फेंकफाक
टोलनाका इंचार्ज से गालीगलौच कर दी जान से मारने की धमकी
* पुलिस स्टेशन में भी मचाया हंगामा
* 6 लोगों पर मामले दर्ज
अमरावती/ दि. 21 – आरसी चेक करने के कारण पर से संतप्त हुए वाहन चालकों ने नांदगांव पेठ टोलनाका कार्यालय में घुसकर वहां के मैनेजर के साथ गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए कुुर्सियों की फेंकफाक की. पश्चात इन आरोपियों को पुलिस स्टेशन ले जाने पर वहां भी हंगामा मचाकर शासकीय काम में दुविधा निर्माण की. नांदगांव पेठ पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ टोलनाका पर उत्तरप्रदेश के जालोन जिले में आनेवाले करमचंदपुर निवासी केहरसिंग श्रीरामसिंग यादव (40) नामक व्यक्ति इंचार्ज है. 19 नवंबर की देर रात केहरसिंह नांदगांवपेठ टोलनाका पर ड्यूटी पर कार्यरत थे तब वहां 5 से 6 लोग अचानक घुस आए. कार्यालय में घुसते ही उन्होंने मैनेजर से विवाद शुरू कर दिया. इन लोगों का कहना था कि उनके वाहन टोलनाके पर आरसी चेक करने के बहाने बेवजह रोके जाते है. जिससे उनको काफी परेशानी होती है. इस बात पर से उनमेें विवाद होने लगा और मैनेजर केहरसिंग यादव के साथ गालीगलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. साथ ही टोलनाका कार्यालय की कुर्सियों की फेकफाक शुरू कर दी. मैनेजर यादव ने तत्काल घटना की जानकारी नांदगांव पेठ पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक सुनील खंडारे अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे और उन्होंने सभी आरोपियों को कब्जे में लिया और पुलिस स्टेशन ले आए. लेकिन पुलिस स्टेशन में भी इन आरोपियों ने जमकर हंगामा मचाया और पुलिस के साथ विवाद शुरू कर दिया. इस कारण पुलिस ने शासकीय कामें रूकावट लाने के कारण बल का इस्तेमाल कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गजानन तिजारे, धीरज चव्हाण, भाउराव कापडे, अमोल मोर्शे व दो अन्य के खिलाफ धारा 143, 147, 427, 506 (ब) और 353, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. सभी आरोपी नांदगांवपेठ निवासी बताए जाते है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.