मुख्य समाचारयवतमाल

यवतमाल जिले में बाघ का 3 युवकों पर हमला

दुर्गम झरी तहसील के वाढोणा बंदी की घटना

यवतमाल प्रतिनिधि/ दि.१५ – जिले में अति दुर्गम झरी तहसील के वाढोणा बंदी में बाघ ने 3 युवकों पर हमला किया. हमला करने से यह युवक जख्मी हुये है. यह युवक खेत में काम करते समय बाघ ने उनपर हमला किया. पैकु मडावी, अजय आत्राम और प्रकाश आत्राम यह जख्मी युवकों के नाम है. इन युवकों को पांढरकवडा स्थित शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी की हालत स्थिर बताई गई है. झरी तहसील में बाघ के हमले में लगातार वृध्दि हो रही है. इस परिसर के चिंचघाट स्थित खेत शिवार में बाघ ने 2 बैलों पर हमला किया है. जिसमें दोनोेेेेेेें बैलों की मौत हुई है. बाघ के इस हमले से इस परिसर के लोग डरे सहमे से है. लोगों ने इस बाघ का बंदोबस्त करना चाहिए, इस तरह की मांग वन विभाग से की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button