बाघ शिकार प्रकरण, निवृत्त वन अधिकारी गिरफ्तार
जाखड़ को दिल्ली से लाई पुलिस
नागपुर/दि.3- चंद्रपुर और गढ़चिरोली जिले के वन सर्कल संयुक्त टीम को मेलघाट, ताडोबा, अंधारी बाघ प्रकल्पों में बाघ के शिकार के मामले में 19 शिकारियों को दबोचने के बाद अब एक सेवानिवृत्त वन अधिकारी को पकड़ा गया है. संयुक्त टीम आरोपी मसराम जाखड को दिल्ली से पकड़कर लायी है. 81 साल के जाधव दिल्ली वन विभाग में अधिकारी के रुप में कार्यरत थे. उस समय उनके शिकारियों से आर्थिक संबंध उजागर हो रहे हैं.
जाखड का देशभर में शिकारियों की अनेक टोलियों से संपर्क है. जिससे उनकी गिरफ्तारी अहम मानी जा रही. इससे देशभर में बाघ तथा वन्यजीवों के शिकार पर अंकुश लगने की संभावना जांच अधिकारी व्यक्त कर रहे. इससे पहले गत 28 जून को गुवाहाटी में असम वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हरियाणा के 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनसे बाघ की खाल, हड्डियां जब्त की गई थी. तीनों आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बाघ के शिकार की स्वीकृति देने का दावा जांच टीम का है. अब तक 40 बहेलिया शिकारियों को पकड़े जाने की जानकारी ताडोबा अंधारी बाघ प्रकल्प के संचालक जीतेंद्र रामगांवकर ने दी. उन्होंने बताया कि गढ़चिरौली के आंबेशिवणी से 16 लोगों को दबोचा गया. उनसे बाघ शिकार के लोहे के फांस, अन्य तेजधार शस्त्र, बाघ के तीन नाखून और नकदी रकम जब्त की गई.