अमरावतीमुख्य समाचार

सात आरोपियों से बाघ के नाखून और दांत बरामद

मेलघाट क्राईम सेल की कार्रवाई

अमरावती/दि.२०-जिले के चिखलदरा तहसील क्षेत्र में आनेवाले अढाव परिसर में सोमवार १९ अक्तूबर को मेलघाट क्राईम सेल और सिपना वन्यजीव विभाग की टीम ने बाघ के नाखून, दांत, गोह का चमडा, उद बिलाव का उपरी आवरण, हिरणका सिंग आदि जब्त कर चार लोगों को हिरासत में लिया है. इसी तरह १७ अक्तूबर को मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प, सिपना वन्यजीव विभाग अंतर्गत सेमाडोह वनपरिक्षेत्र, कोलकास सर्कल, कोलकास बीट, वनखंड नंबर १४९ के अभयारण्य क्षेत्र सेमाडोह हरीसाल मार्ग, सिपना गेट के पास डीकॉय ऑपरेशन के दौरान सेमाडोह वनपरिक्षेत्र अधिकारी सम्राट मेश्राम तथा मेलघाट क्राईम सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए ३ आरोपियों के पास से बाघ के नाखून और दांत हस्तगत किए. मिली जानकारी के अनुसार मेलघाट क्राईम सेल, मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प, सिपना वन्यजीव विभाग को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग जंगल क्षेत्र में वन्यजीवों की शिकार कर उनके अवयवों की तस्करी कर रहे है. यह खबर मिलते ही वनविभाग के वनक्षेत्रपाल सुहास मोरे, हीरालाल चौधरी ने चार लोगों आरोपियों को पकड़कर उनके पास से बाघ के नाखून, दांत सहित अन्य वन्यजीवों की सामग्री को जब्त किया. इन दोनों कार्रवाई मेंं सातों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम १९७२ की धारा २,९,२७,२९,३९,४१,४४,४८ ए,४९,५१ए-सी तथा ५२ के अनुसार अपराध दर्ज किया है.यह कार्रवाई मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के क्षेत्र संचालक एम.एस. रेड्डी, सिपना वन्यजीव विभाग के उपवनसंरक्षक अविनाश कुमार, गुगामल वन्यजीव विभाग के विनोद शिवकुमार के मार्गदर्शन में मेलघाट व्याघ्र सिपना वन्यजीव विभाग के सहायक वनसंरक्षक कमलेश पाटिल सहित वनविभाग के कर्मचारियों ने की.

Related Articles

Back to top button