दूसरे राउंड तक सरनाईक और देशपांडे के बीच कडी टक्कर
-
पहले राउंड में सरनाईक रहे आगे
-
दूसरे राउंड का रूझान भी सरनाईक के पक्ष में
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – विगत 1 दिसंबर को हुए शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान की मतगणना गुरूवार 3 दिसंबर को विलास नगर स्थित शासकीय धान्य गोदाम में बनाये गये मतगणना स्थल पर शुरू हुई. जहां पर पहले राउंड की मतगणना के बाद शिक्षक संघ के किरण सरनाईक पहली पसंद के 3 हजार 149 वोट लेकर सबसे आगे दिखाई दिये. वहीं इस राउंड में महाविकास आघाडी के प्रा. श्रीकांत देशपांडे 2 हजार 299 तथा शिक्षक महासंघ के शेखर भोयर 2 हजार 10 वोटों के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा समाचार लिखे जाने तक दूसरे राउंड की मतगणना अपने अंतिम चरण में थी और इस राउंड का रूझान भी एड . किरण सरनाईक के ही पक्ष में दिखाई दे रहा था.
बता दें कि, गुरूवार की सुबह 8 बजे से विलासनगर स्थित शासकीय धान्य गोदाम में बनाये गये मतगणना स्थल पर वोटोें की गिनती का काम शुरू हुआ. जिसके तहत सबसे पहले डाक के जरिये मिले 27 वोटों की गिनती करते हुए उन्हें संबंधित जिलों की वोटिंग के साथ मिलाया गया. साथ ही अलग-अलग जिलों से आयी मतपेटियों को मतदान केंद्रनिहाय खोलते हुए उनमें मौजूद मतपत्रिकाओं को बाहर निकालकर उनके गठ्ठे बनाये गये और दो कक्षों में 14 टेबलोें पर इन मतों की गिनती शुरू की गई.
गुरूवार की सुबह से शुरू हुई इस मतगणना के गुरूवार की शाम तक मात्र दो राउंड पूरे हुए है. जिसमें पहली पसंद के करीब 28 हजार वोटों की गिनती हो चुकी है. बता दें कि, इस चुनाव में कुल 35 हजार 622 मतदाताओं में से 30 हजार 896 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिनके द्वारा डाले गये वोट से पहली पसंद के मतदान की गिनती का काम अब लगभग खत्म होने में है. इस चुनाव में जीत हेतु वैध पाये गये वोटों में से पहली पसंद के 51 फीसदी वोट प्राप्त करना जरूरी होता है. ऐसा नहीं होने पर दूसरी व तीसरी पसंदक्रम के वोटोें की गिनती शुरू की जाती है. अब तक हुई मतगणना से साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि, किसी भी प्रत्याशी को पहली पसंद के 51 फीसदी वोट नहीं मिलने जा रहे. ऐसे में दूसरी व तीसरी पसंद के वोटों की गिनती होना अवश्यंभावी है. जिनकी गिनती देर रात पश्चात पूरी हो सकती है. जिसके बाद चुनावी नतीजे घोषित हो सकते है.