अमरावतीमुख्य समाचार

‘ई-पास’ आवेदनों की हो रही कडी जांच-पडताल

  •  बेहद जरूरी वजहों व आपात स्थिति के लिए ही दी जा रही यात्रा की अनुमति

अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – इस समय कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए संचारबंदी लागू करने के साथ ही जिलाधीश कार्यालय द्वारा जिला बंदी का भी आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत आंतरजिला व आंतरराज्यीय यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि कुछ बेहद आवश्यक व आपात स्थिति रहने पर ऐसी यात्रा हेतु पुलिस महकमे के जरिये ‘ई-पास’ जारी की जा रही है. इस हेतु मिलनेवाले आवेदनों की पुलिस विभाग द्वारा बेहद कडाई के साथ जांच-पडताल की जाती है और यदि यात्रा की वजह अनिवार्य व आवश्यक नहीं पायी गयी, तो आवेदन को रद्द कर दिया जाता है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मूताबिक फिलहाल कोविड संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए जारी किये गये लॉकडाउन के दौरान शहर पुलिस आयुक्तालय के पास ‘ई-पास’ के लिए कुल 4 हजार 397 आवेदन प्राप्त हुए. जिसकी पडताल करने के बाद 3 हजार 360 आवेदनों को पुलिस विभाग द्वारा खारीज कर दिया गया. वहीं घर में किसी की शादी, बीमारी या मौत सहित स्वास्थ्य संबंधी वजहों को देखते हुए 1 हजार 37 आवेदकों को ‘ई-पास’ जारी किये गये. वहीं अब भी 95 आवेदन विचाराधीन रखे गये है.
उपरोक्त आंकडों को देखते हुए कहा जा सकता है कि, जितनी संख्या में लोगों ने ‘ई-पास’ के लिए आवेदन किया था, उसमें से केवल एक चौथाई आवेदनों को ही ‘ई-पास’ जारी करते हुए यात्रा की अनुमति दी गई. वहीं जिन आवेदनों में यात्रा के लिए अनिवार्य व आवश्यक वजह नहीं पायी गई उनके आवेदन रद्द कर दिये गये.

Related Articles

Back to top button