कक्षा 10 वीं में लोककला व चित्रकला के अंकों हेतु प्रस्ताव पेश करने समय बढा
मुंबई दि.14 – कक्षा 10 वीं में लोककला, शास्त्रीयकला व चित्रकला हेतु दिये जाने वाले वृद्धिंगत अंकों के लिए राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के पास प्रस्ताव पेश करने हेतु समयावृद्धि दी गई है. जिसके चलते विद्यार्थियों द्वारा 16 फरवरी को शाम 5 बजे तक अपने प्रस्ताव पेश किये जा सकेंगे. जिसके बाद समयावृद्धि नहीं दी जाएगी, ऐसी जानकारी राज्य शिक्षा मंडल द्वारा दी गई है.
कई विद्यार्थियों व अभिभावकों की व्यक्तिगत दिक्कतों के चलते शालाओं के पास तय समय के भीतर प्रस्ताव पेश नहीं हुए है. ऐसे में विद्यार्थियों का नुकसान न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य शिक्षा मंडल ने समयावृद्धि देने का निर्णय लिया है. यह जानकारी देते हुए मुख्याध्यापक महामंडल के राज्य प्रवक्ता महेंद्र गणपुले ने 16 फरवरी की शाम 5 बजे तक सभी संबंधित विद्यार्थियों से अपने प्रस्ताव पेश करते हुए अतिरिक्त अंकों का लाभ लेने का आवाहन किया है.