अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के 55 हजार ग्राहकों को विद्युत बिल भरने 23 नवंबर तक समयावृध्दि

महावितरण ने किया जल्द से जल्द बकाया बिलों के भुगतान का आवाहन

अमरावती/दि.20 – इंटरनेट सुविधा बंद रहने तथा संचारबंदी की वजह से विद्युत बिल भरने की 15 से 20 नवंबर तक ड्यू डेट रहनेवाले 55 हजार 172 विद्युत ग्राहकों को बिना कोई अतिरिक्त शुल्क लगाये 23 नवंबर तक विद्युत बिल भरने हेतु समयावृध्दि दी गई है. इस आशय की जानकारी देते हुए महावितरण के कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपने बकाया बिल आगामी 23 नवंबर तक भरकर महावितरण के साथ सहयोग करने का आवाहन किया है. यहां जारी परिपत्रक में महावितरण की ओर से कहा गया कि, शहर में घटित कई अनुचित घटनाओं को देखते हुए कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने हेतु संचारबंदी लागू की गई थी. इस दौरान 12 से 19 नवंबर के बीच इंटरनेट सुविधा को भी बंद रखा गया था. ऐसे में इंटरनेट सेवा के अभाव में महावितरण के विद्युत बिल संकलन केंद्र भी बंद थे और इंटरनेट बंद रहने के चलते कई ग्राहक भी अपना विद्युत बिल ऑनलाईन भरने में असमर्थ रहे. ऐसे में कई ग्राहकों की विद्युत बिल भरने की अंतिम तारीख यानी ड्यू डेट निकल गई. इस बात के मद्देनजर महावितरण द्वारा निर्णय लिया गया है कि, संचारबंदी व इंटरनेट बंदी के दौरान जिन लोगों की ड्यू डेट निकल गई है, उन पर नाहक ही विलंब शुल्क न लगाया जाये. जिसके लिए महावितरण द्वारा 15 से 20 नवंबर तक ड्यू डेट रहनेवाले ग्राहकों को अपना विद्युत बिल भरने हेतु 23 नवंबर तक की समयावृध्दि दी गई है. अमरावती शहर में ऐसे करीब 55 हजार 172 विद्युत उपभोक्ता है. जिनके विद्युत बिल भरने की ड्यू डेट 15 से 20 तारीख के दौरान थी. ऐसे में इन विद्युत ग्राहकों को अब 23 नवंबर तक विद्युत बिल भरने के लिए समयावधि दी गई है. साथ ही विद्युत ग्राहकों की सुविधा के लिहाज से महावितरण के विद्युत बिल संकलन केंद्रों को रविवार को अवकाशवाले दिन भी शुरू रखने का निर्णय लिया गया है.

Related Articles

Back to top button