स्कूलों के टाईम टेबल की असमानता को दूर किया जाए
सोशल फोरम ऑफ महाराष्ट्र का जिलाधीश को ज्ञापन
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 13 – शहर की स्कूलें आरंभ हो गई है, लेकिन स्कूलों व्दारा बनाये गए टाईम टेबल में काफी असमानताएं देखने को मिल रही है. टाईम टेबल की असमानताओं को दूर करने की मांग को लेकर कोचिंग क्लासेस टीचर्स फेडरेशन एन्ड सोशल फोरम ऑफ महाराष्ट्र की ओर से जिलाधिकारी पवनीत कोैर को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि अमरावती शहर में कोरोना का असर कम होेने के बाद स्कूलें शुरु कर दी गई है, लेकिन स्कूलों के टाईम टेबल में काफी असमानताएं देखने को मिल रही है. वैसे भी बीते 20 महिनों से कोरोना के चलते कोचिंग क्लासेस की हालत काफी दयनीय हो चुकी है. अनेकों ट्युशन संचालकों को अपनी क्लासेस बंद करनी पडी हैं. स्कूलें शुरु होने के बाद ट्युशन क्लासेस चलाने वाले संचालकों को राहत मिल गई है, लेकिन अब स्कूलो के टाईम टेबल में देखने को मिली असमानता के चलते ट्युशन क्लासेस कैसे चलाए जाए, यह समस्या भी अब निर्माण हो रही है. पहले ही कोरोना के चलते छात्रों की कमी है और इसमें भी छात्रों की कितनी बैच ली जाए,यह भी कोशिशे की जा रही है. कम छात्र रहने पर ज्यादा बैचेस कराने पर शिक्षकों का काम भी बढ रहा है. ऐसे में उनकेे प्रति घंटे बढ रहे काम का मुआवजा देना भी कठिन हो रहा है. यदि सभी स्कूलों ने अपना टाईम टेबल एक ही समय का तेैयार किया तो निश्चित ही ट्युशन क्लासेस चलाना सरल होगा. निवेदन सौंपते समय कोचिंग क्लासेस टिचर्स फेडरेशन एन्ड सोशल फोरम ऑफ महाराष्ट्र के जिलाध्यक्ष सुनील मानकर, बंडोपंत भुयार, सुरेंद्र पाथरे, अंकुश खोडे, गजेंद्र सरोदे, प्रविण बारंगे, अमोल पाटील, राजेंद्र कदम, अंकुश नीले, निलेश नागपुरे, प्रविण दातीर, हटवार, टोपले, यावलकर, पाटील, ठाकरे आदि उपस्थित थे.