महाविद्यालयीन प्रवेश को ३० सितंबर तक समयावृध्दि
संभाग के हजारों विद्यार्थियों को मिली बडी राहत
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – जारी शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को महाविद्यालयीन प्रवेश हेतु ३० सितंबर तक समयावृध्दि देने का महत्वपूर्ण निर्णय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा लिया गया है. इस निर्णय के चलते विद्यापीठ अंतर्गत आनेवाले पांचों जिलों के ४०० महाविद्यालयों व हजारों विद्यार्थियों को काफी बडी राहत मिलती दिखाई दे रही है. ज्ञात रहे कि, कोरोना को लेकर जारी खतरे की वजह से शैक्षणिक सत्र का नियमित नियोजन पूरी तरह से बिगड गया है और इसका परिणाम महाविद्यालयीन प्रवेश पर भी हुआ है. जिसके संदर्भ में विद्यापीठ की व्यवस्थापन परिषद की बैठक में सघन चर्चा हुई. इस समय परिषद के सदस्य वसंत घुईखेडकर सहित अन्य सदस्यों ने महाविद्यालयीन प्रवेश को समयावृध्दि दिये जाने की मांग की. जिसे कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर द्वारा स्वीकार लिया गया है, ऐसी जानकारी है.
बता दें कि, प्रतिवर्ष महाविद्यालयीन प्रवेश के लिए अगस्त माह के पहले सोमवार तक समयावधि दी जाती है, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब तक शालाएं व महाविद्यालय शुरू नहीं किये गये है. इसके साथ ही अन्य शैक्षणिक कामकाज भी दिक्कत में आ गये है. ऐसे हालात के चलते जारी शैक्षणिक सत्र के लिए विद्यापीठ ने पहले ३१ अगस्त तक की मुदत दी थी, लेकिन इसके बावजूद भी विद्यार्थियोें के प्रवेश को लेकर काफी दिक्कतें देखी जा रहीं थी. जिसके चलते महाविद्यालयों में नये विद्यार्थियों के प्रवेश को लेकर काफी समस्याएं आ रही थी. ऐसे में विद्यार्थियों सहित महाविद्यालयों द्वारा प्रवेश प्रक्रिया को समयावृध्दि दिये जाने की मांग की जा रही थी. जिसे लेकर विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद की बैठक में चर्चा होने के बाद कुलगुरू ने महाविद्यालयीन प्रवेश प्रक्रिया को ३० सितंबर तक बढाये जाने के निर्णय को मान्यता प्रदान की. जिसके संदर्भ में विद्यापीठ के उपकुलसचिव ने विद्यापीठ अंतर्गत आनेवाले सभी महाविद्यालयों को समयावृध्दि के निर्णय की जानकारी देने हेतु पत्र जारी किया.