बुलढाणा/ दि. 22- शाला छूटने के बाद गांव लौट रहे विद्यार्थियों के ऑटो रिक्शा को रेत लदे टिप्पर द्बारा जोरदार टक्कर मार देने से चार बरस के मासूम पवन उमेश मुकुुंद की मृत्यु हो गई. 7 अन्य नन्हें विद्यार्थी जख्मी हो गए. यह हादसा शेंबा-जवलाबाजार मार्ग पर हुआ. एक छात्र की हालत गंभीर रहने से अकोला रेफर किया गया है. अन्य 6 विद्यार्थी बुलढाणा जिला अस्पताल में भर्ती है.
मोटाला तहसील के शेंबा की सरस्वती कान्वेंट में जवलाबाजार और ेेबेलोरा के विद्यार्थी है. गुरूवार को ऑटो रिक्शा से घर लौट रहे विद्यार्थियों के साथ हादसा हो गया. टिप्पर ने ऑटो रिक्शा को ठोस मार दी. जिसमें गौरी शिवाजी ढोकणे(5), सुपेश निवृत्ती वाकडे (5), सानवी भूषण गावंडे (5), सार्थक पुरूषोत्तम काकर (3), आनंद भोजने (4, जवलाबाजार, नांदुरा), समर्थ सोपान वाकडे (5, बेलुरा, नांदुरा) जख्मी हो गए. पवन मुकुंद को गंभीर चोट आने से डॉक्टर्स ने उसे जिला अस्पताल लाने पर मृत घोषित किया. बोराखेडी पुलिस ने टिप्पर चालक के विरूध्द अपराध दर्ज किया हैं.