अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – परसो रात स्थानीय गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले बजरंग टेकडी परिसर स्थित प्रफुल्ल इंटरप्राईजेस नामक गोदाम को किसी अज्ञात शख्स ने आग लगाई थी. इस घटना में गोदाम में रखे हुए टायर जलने से तकरीबन 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ था. इस मामले में कल पुलिस ने मसानगंज इलाके में रहने वाले राजेश उर्फ मुन्ना नारायण अहेरवार (50) को गिरफ्तार किया है. परसो रात जब इस गोदाम को आग लगी तब राजेश अहेरवार यह टायर के गोदाम में घुमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ.
बजरंग इंटरप्राईजेस को आग लगने के घटना की शिकायत इस गोदाम के संचालक प्रफुल्ल कैलाश अहेरवार ने गाडगे नगर थाने में दर्ज की. पुलिस ने दफा 436 के तहत अपराध दर्ज कर जांच आरंभ की. पुलिस के अनुसार राजेश उर्फ मुन्ना अहेरवार यह अपराधिक प्रवृत्ति का है और पैसों के खातिर वह कोई भी काम करता है. उसने पेैसों के लिए ही यह आग लगाई होगी, इस तरह के संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.