अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पडोसी की धमकी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

पडोसी ने घर का शौचालय गिरा देने की दी थी धमकी

* हर्षल नागापुरे ने गटका जहर, इलाज के दौरान हुई मौत
अमरावती/दि.3 – मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हिवरखेड गांव में रहने वाले राशन कर्मी सागर खोपाडे ने अपने पडोस में रहने वाले हर्षल गजानन नागापुरे (30) को उसके घर का शौचालय गिरा देने की धमकी दी थी. ऐसे में आये दिन मिलने वाली धमकी से तंग आकर हर्षल नागपुरे ने किटनाशक गटक लिया. जिसे इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई. शिकायत मिलने पर मोर्शी पुलिस ने सागर खोपाडे के खिलाफ आत्महत्या हेतु प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में हर्षल नागापुरे की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उनके पडोस में रहने वाला सागर दिलीप खोपाडे गांव की ही कंट्रोल यानि राशन दुकाने में काम करता है और अक्सर ही राशन देने में आना-कानी करते हुए नागापुरे के घर में बने शौचालय को गिरा देने की धमकी भी देता है. विगत 26 दिसंबर को भी सागर खोपाडे ने हर्षल नागापुरे को शौचालय गिरा देने तथा देख लेने की धमकी दी थी. ऐसे में आये दिन होने वाली तकलीफ से तंग आकर हर्षल नागापुरे ने 26 अप्रैल की दोपहर जहर गटक लिया. यह बात ध्यान में आते ही हर्षल नागपुरे को तुरंत ही इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 28 दिसंबर को हर्षल नागापुरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. मोर्शी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button