-
केंद्रीय प्रधान सचिव के हाथों मिला पुरस्कार
तिवसा/दि.22 – स्वच्छ भारत मिशन तथा स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत सिटीजन फिडबैक में तिवसा नगर पंचायत ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. साथ ही कचरा मुक्त शहरों की सूची में भी अपना स्थान बनाया है.
तिवसा नगर पंचायत द्वारा कचरा मुक्त शहर की संकल्पना को साकार करते हुए सभी प्रभागों से घंटागाडी के जरिये गिले व सूखे कचरे को संकलित कर उस पर प्रक्रिया की गई और शहर को पूर तरह से साफ-सूथरा रखा गया. इसके लिए तिवसा नगर पंचायत के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया था. इस हेतु 25 हजार से कम जनसंख्यावाले शहरों की श्रेणी में तिवसा नगर पंचायत को पश्चिम विभाग से देश में पहला क्रमांक और कचरा मुक्त शहरों की सूची में तीन स्टार मानांकन ऐसे दो पुरस्कार प्रदान किये गये है. जिससे तिवसा नगर पंचायत ने राष्ट्रीय स्तर पर अमरावती जिले का सम्मान बढाया है. जिसके लिए जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, जिलाधीश पवनीत कौर ने नगर पंचायत के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का अभिनंदन किया है.
गत रोज राजधानी नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मिजोरम के मुख्यमंत्री जोराम थांगा, केंद्रीय गृहनिर्माण व शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा व उपसचिव रूपा मिश्रा के हाथों पुरस्कार वितरित किया गया. इस समय तिवसा नगर पंचायत की मुख्याधिकारी डॉ. पल्लवी सोटे, प्रशासक डॉ. नितीन व्यवहारे, स्वच्छ भारत अभियान के शहर समन्वयक अक्षय ढबाले ने यह पुरस्कार प्राप्त किया. इस अभियान को सफल बनाने हेतु तिवसा नगर पंचायत के स्वास्थ्य विभाग प्रमुख अश्विनी खिराडे, स्वास्थ्य निरीक्षक आकाश सोनेकर, शहर समन्वयक अक्षय ढबाले, सचिन मकेश्वर, सुधीर विघ्ने, सूरज शापामोहन, अभिजीत गौरखेडे, मंगेश कठाने, संजय गढे, निखिल देशमुख व श्वेता फुले सहित सफाई कामगारों व नागरिकों का विशेष सहयोग मिला.