
अमरावती/दि.२४– राज्य विधान परिषद के अमरावती निर्वाचन क्षेत्र शिक्षक चुनाव १ दिसंबर को होनेवाले है. अमरावती संभाग के पांच जिलों के ७७ मतदान केंद्रों पर होनेवाले है. जिसके तहत विभागीय आयुक्त पियूष सिंह और जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने मंगलवार को तिवसा के चुनाव केंद्रों का मुआयना किया.
इस समय तहसीलदार वैभव फरतारे, नायब तहसीलदार दत्तात्रय पंधरे आदि उपस्थित थे. विभागीय आयुक्त पियूष सिंह और जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने तिवसा में होनेवाले चुनाव को लेकर मध्यवर्ती प्रशासकीय इमारत, तहसील कार्यालय और तहसील खेल संकुल की सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए.