अमरावतीमुख्य समाचार

ऑनलाइन गाय खरीदना पडा महंगा

97 हजार रुपए ऑनलाइन ठगे गए, दो आरोपी गिरफ्तार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – शहर के कॉटन मार्केट बच्छराज प्लाट क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र गुप्ता को ऑनलाइन गाय बुलवाना काफी महंगा पड गया. अज्ञात व्यक्ति ने गाय भेजने के नाम पर 97 हजार रुपए से राजेंद्र गुप्ता को चुना लगाया.
मिली जानकारी के अनुसार बच्छराज प्लाट में रहने वाले राजेंद्र गुप्ता ने 2 अक्तूबर को गाय खरीदने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन देखा था. उस विज्ञापन पर दिये गए मोबाइल नंबर 9554780647 पर संपर्क करने पर एक गाय का सौदा 22 हजार रूपए में किया. इसके बाद अन्य तीन गाय का सौदा कर कुल 4 गाय का सौदा 1 लाख रुपयों में किया गया. इसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को 5 हजार रुपए और बाद में 5 हजार रुपए अकाउंट नंबर पर बुलवाया. फोन पे के माध्यम से 10 हजार रुपए आरोपी के अकाउंट में जमा करवाये. इसके बाद 3 अक्तूबर को फिर से फोन पे के जरिये 5 हजार और 4 अक्तूबर को 10 हजार रुपए व 25 हजार 500 रुपए पेड किये, लेकिन फिर भी दूसरे अकाउंट नंबर से पैसों की डिमांड की गई. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने फोन पे अकाउंट से 25 हजार रुपए जमा कराये. इस समय आरोपी ने बताया कि गाय लेकर आने वाले वाहन को वन विभाग के अधिकारियों ने पकडा है, इसलिए निशानकुमार के खाते में 11 हजार रुपए भेजने की बात की गई. जिसके झांसे में आकर फिर से 10 हजार रुपए शिकायतकर्ता ने भेजे, लेकिन चारों गाय शिकायतकर्ता तक नहीं पहुंची. ठगे जाने का ऐहसास होने पर 18 अक्तूबर को राजेंद्र गुप्ता ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. कोतवाली पुलिस ने राजस्थान के अजमेर निवासी रुबेन सिंगा और निशांतकुमार के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button