* स्पीकर नार्वेकर व्दारा घोषणा
मुंबई/दि. 23– विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिवसेना विधायक अयोग्यता प्रकरण में सतत सुनवाई करने की घोषणा करते हुए तारीखे भी मुकर्रर कर दी है. स्पीकर लगातार 18 दिन इस मामले को सुनेंगे. उनके समक्ष दो दिनों तक दोनों ही गुटों उबाठा और शिंदे के वकीलों ने जिरह की. सुनील प्रभु से शिंदे गट के वकील जेठमलानी ने घंटों उनके दावों और व्हिप आदि के बारे में सवाल-जवाब किए. सर्वोच्च न्यायालय ने इस केस में स्पीकर के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए 31 दिसंबर तक सुनवाई पूर्ण कर फैसला सुनाने कहा था.
स्पीकर व्दारा आज घोषित किया गया कि 28 नवंबर से 7 दिसंबर और 11 दिसंबर से 22 दिसंबर दौरान सरकारी अवकाश को छोडकर नियमित सुनवाई होगी. अगले माह नागपुर में विधानमंडल का शीतसत्र है. स्पीकर ने कहा कि सत्र दौरान भी समय मिला तो वे सुनवाई करेंगे. 18 दिन की अवधि को लेकर भी शंका व्यक्त की जा रह है. कहा जा रहा है कि क्या इतना समय सुनवाई के लिए पर्याप्त है?