अमरावतीमुख्य समाचार

आज 1092 की रिपोर्ट आयी पॉजीटीव, 20 की मौत

804 को मिला डिस्चार्ज, 2324 का चल रहा इलाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – जिले में लगातार आठवें दिन रोजाना पाये जानेवाले संक्रमितों की संख्या 1 हजार से अधिक रही और बुधवार को 1 हजार 92 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 78 हजार 548 पर जा पहुंची है.
वहीं बुधवार को 24 घंटे के दौरान जिले के कोविड अस्पतालों में कुल 20 कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई. जिनमें सभी स्थानीय मरीज थे. जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 171 पर जा पहुंची है. साथ ही बाहरी जिलों के मृतकों को जोडकर यह आंकडा 1 हजार 331 पर जा पहुंचा है. स्थानीय मृतकोें में मनपा क्षेत्र के 3 व ग्रामीण क्षेत्र के 17 मरीजों का समावेश रहा.
इसके अलावा बुधवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 804 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 66 हजार 527 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. वहीं इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 10 हजार 850 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 3 हजार 15 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 7 हजार 835 मरीजों का समावेश है. इसके अलावा इस समय 2 हजार 324 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 2 हजार 334 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 6 हजार 192 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.

Related Articles

Back to top button