अमरावतीमुख्य समाचार

आज जिले में 11 संक्रमित मिले, 1 डिस्चार्ज

6 मरीज भरती, कोई मौत नहीं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – आज अमरावती जिले में 11 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं 1 मरीज कोविड मुक्त होकर अस्पतालों से अपने घर लौटा. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 96 हजार 666 पर जा पहुंची है. जिनमें से अब तक कुल 95 हजार 48 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. राहत व सौभाग्यवाली बात यह भी रही कि, शुक्रवार को भी अमरावती जिले में एक बार फिर कोविड संक्रमण के चलते किसी की मौत नहीं हुई. बता दें कि, इससे पहले 9 अगस्त को कोविड संक्रमण के चलते 1 व्यक्ति की मौत हुई थी. वहीं 10 अगस्त से अब तक विगत 17 दिनों के दौरान किसी भी व्यक्ति की इस संक्रमण के चलते मौत नहीं हुई. साथ ही 9 अगस्त से पहले भी लगातार 21 दिनों तक कोविड संक्रमण के चलते किसी की जान नहीं गई थी.
इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 56 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 21 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 35 मरीजों का समावेश है. जिनमें से इस समय 6 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 19 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 31 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.

  • पॉजीटिविटी रेट 0.62 व रिकवरी रेट 98.32 फीसद

बीते 24 घंटे के दौरान 1 हजार 778 नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से केवल 0.62 प्रतिशत लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 98.32 प्रतिशत पर स्थिर है.

Related Articles

Back to top button