अमरावतीमुख्य समाचार

आज 1125 की रिपोर्ट आयी पॉजीटीव, 13 की मौत

  •  मृतकों में 11 स्थानीय व 2 बाहरी मरीजों का समावेश

  •  826 को मिला डिस्चार्ज, 2160 का चल रहा इलाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – जिले में लगातार तीसरे दिन रोजाना पाये जानेवाले संक्रमितों की संख्या 1 हजार से अधिक हुई और शुक्रवार को 1 हजार 125 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 73 हजार 8 पर जा पहुंची है. ऐसे में कोविड संक्रमण की लगातार बढती रफ्तार और संक्रमितों की लगातार बढती संख्या के मद्देनजर जिले में हालात काफी विस्फोटक होते जा रहे है. जिसके मद्देनजर अब प्रशासन द्वारा स्थिति को संभालने हेतु कडे प्रतिबंधात्मक उपाय लागू किये जा रहे है.
वहीं शुक्रवार को 24 घंटे के दौरान जिले के कोविड अस्पतालों में कुल 13 कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई. जिनमें 11 स्थानीय व 2 बाहरी जिलों के मरीजों का समावेश रहा. जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 80 पर जा पहुंची है. साथ ही बाहरी जिलों के मृतकों को जोडकर यह आंकडा 1 हजार 228 पर जा पहुंचा है. स्थानीय मृतकोें में मनपा क्षेत्र के 5 व ग्रामीण क्षेत्र के 6 मरीजों का समावेश रहा.
इसके अलावा शुक्रवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 826 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 61 हजार 967 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. वहीं इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 9 हजार 961 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 2 हजार 819 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 7 हजार 142 मरीजों का समावेश है. इसके अलावा इस समय 2 हजार 160 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 2 हजार 219 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 5 हजार 582 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है. यहा चिंताजनक बात यह है कि, इससे पहले मरीजों की संख्या दोगुनी होने में 144 दिनों का समय लग रहा था. वहीं अब डबलिंग रेट घटकर 66 दिनों पर आ गया है.

Related Articles

Back to top button