अमरावती प्रतिनिधि/दि.11– जिले में रविवार 11 अक्तूबर को कोरोना के 120 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें 8 अल्पवयीन बच्चों सहित 62 पुरूषों व 50 महिलाओं का समावेश रहा. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 14 हजार 945 हो गयी है और अब अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 15 हजार के मुहाने पर जा पहुंचा है
जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को रैपीड एंटीजन टेस्ट के जरिये 26 तथा आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिये 194 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. रविवार को अमरावती जिले में 24 घंटे के दौरान 3 कोरोना संक्रमितों की मौत होने की जानकारी है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से मरनेवालों का आंकडा 330 पर जा पहुंचा है. रविवार को 267 कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज पश्चात कोविड मुक्त होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अब तक 13 हजार 23 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं इस समय कोविड अस्पतालों में 716 एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज जारी है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 333 व ग्रामीण क्षेत्र में 543 मरीजों को होम आयसोलेशन के तहत रखा गया है.