अमरावतीमुख्य समाचार

आज 15 की रिपोर्ट पॉजीटीव, कोई मौत नहीं

फिर तेज होने लगी संक्रमण की रफ्तार, भयावह भविष्य की सुनाई दे रही आहट

  • 6 डिस्चार्ज, 23 भरती

अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – जिले में विगत सप्ताह के दौरान कोविड संक्रमितों की संख्या 10 से कम होकर 3 के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई थी. वहीं विगत दो-तीन दिनों से एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में थोडा-थोडा इजाफा होता दिखाई दे रहा है. इसे तीसरी लहर के मद्देनजर भयावह भविष्य की आहट माना जा सकता है. सोमवार को अमरावती जिले में 15 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये, वहीं लगातार 15 वें दिन कोविड संक्रमण की वजह से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. इसके साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 96 हजार 534 पर जा पहुंची है. वहीं सोमवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 6 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 94 हजार 884 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 89 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 33 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 56 मरीजों का समावेश है. जिनमें से इस समय 23 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 26 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 40 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.

  •  पॉजीटिविटी रेट 1.56 व रिकवरी रेट 98.29 फीसद

बीते 24 घंटे के दौरान 960 नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से 1.56 प्रतिशत लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. यह विगत कुछ दिनों के दौरान पॉजीटीविटी रेट में काफी बडा उछाल है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 98.29 प्रतिशत पर स्थिर है.

  •  संभाग में 32 नये संक्रमित मिले

वहीं सोमवार को समूचे संभाग में 32 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 1, यवतमाल के 4, बुलडाणा के 7 व वाशिम के 5 मरीजों का समावेश रहा. साथ ही सोमवार को 18 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 1, यवतमाल के 1, बुलडाणा 6, वाशिम के 4 नागरिक शामिल है. संभाग में अब तक 3 लाख 56 हजार 755 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 3 लाख 50 हजार 579 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है.

Related Articles

Back to top button