आज १९० नये संक्रमित मरीज मिले
-
कोरोना की रफ्तार अब १३ हजार के पार
-
कुल संक्रमितों की संख्या हुई १३ हजार ७७
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – अमरावती जिले में मंगलवार को संगाबा अमरावती विवि व पीडीएमसी की कोविड टेस्ट लैब सहित रैपीड एंटीजन टेस्ट सेंटरों द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक १९० नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर १३ हजार ७७ पर जा पहुंची है और अब अमरावती जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों के आंकडे ने १३ हजार के स्तर को पार कर लिया है. जिला सामान्य अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कोविड टेस्ट लैब में की गई आरटी-पीसीआर जांच के जरिये १५३ व रैपीड एंटीजन टेस्ट के जरिये ५७ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिनमें १४ बच्चों सहित ११४ पुरूषों व ६२ महिलाओं का समावेश है. इन १४ बच्चों में से कई बच्चे अभी दूधमुंहे अवस्था में है. वहीं इन १९० लोगों में १०९ लोग अमरावती के शहरी इलाकों से वास्ता रखते है. वहीं शेष ८१ लोग जिले के ग्रामीण इलाकों से संबंधित है.
अकोला में १ की मौत, ४३ नये मरीज मिले
वहीं दूसरी ओर पडोसी जिले अकोला में मंगलवार २९ सितंबर को एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी तथा थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच पश्चात कोरोना के ४३ नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही अकोला में अब कुल संक्रमितों की संख्या ७ हजार ३६१ पर जा पहुंची है. जिसमें से २२७ कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं अकोला में ५ हजार ४९७ मरीज कोविड मुक्त हो चुके है और इस समय १ हजार ३३७ मरीजों का इलाज चल रहा है.