अमरावतीमुख्य समाचार

आज २५६ कोरोना संक्रमित मिले

कुल संक्रमितों की संख्या हुई १३ हजार ३३३

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० -जिले में बुधवार को कोरोना के २५६ नये संक्रमित मरीज पाये गये है. इसके साथ ही अब अमरावती में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर १३ हजार ३३३ हो गयी है. जिला सामान्य अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ व पीडीएमसी की कोविड टेस्ट लैब द्वारा की गई आरटी-पीसीआर जांच में २०७ तथा रैपीड एंटीजन टेस्ट सेंटरों द्वारा की गई ४९ लोगों के सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी है.

जिले के अस्पतालों में ६८७ बेड खाली

अमरावती जिले में इस समय सभी सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु १ हजार ५०४ बेड उपलब्ध है. जिसमें से इस समय ८१७ बेड पर कोरोना संक्रमित मरीज भरती है. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं इस वक्त ६८७ बेड रिक्त पडे है. बता देें कि, इस समय केवल हाईरिस्कवाले मरीजों सहित कोरोना के तीव्र व मध्यम लक्षण रहनेवाले मरीजों को ही कोविड अस्पतालों एवं कोविड हेल्थ केयर सेंटरों में भरती कराया जा रहा है. वहीं सौम्य लक्षण रहनेवाले मरीजों सहित लक्षण विरहित रहनेवाले एसिम्टोमैटिक मरीजों को होम आयसोलेशन के तहत उनके घरों पर ही रखा जाता है. ऐसे में कोविड अस्पतालों में गंभीर स्थितिवाले मरीजों को भरती करने हेतु पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button