अमरावतीमुख्य समाचार

आज जिले में 3 संक्रमित मिले, 8 डिस्चार्ज

4 मरीज भरती, कोई मौत नहीं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – आज अमरावती जिले में 3 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं 8 मरीज कोविडमुक्त होकर अस्पताल से अपने घर लौटे. अब कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 96 हजार 702 पर जा पहुंची है. जिनमें से अब तक कुल 95 हजार 84 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. वहीं बुधवार को अमरावती जिले में कोविड संक्रमण के चलते एक बार फिर किसी मरीज की मौत नहीं हुई. हालांकि अब तक जिले के 1 हजार 563 लोगोें की कोविड संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. साथ ही कोविड संक्रमण काल के दौरान बाहरी जिलों से वास्ता रखनेवाले 32 मरीजों ने भी अमरावती जिले के कोविड अस्पतालों में दम तोडा था. ऐसे में अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की वजह से हुई मौतों का आंकडा 1 हजार 595 पर जा पहुंचा है.
इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 23 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 16 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 7 मरीजों का समावेश है. जिनमें से इस समय 4 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 14 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 5 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.

  •  पॉजीटिविटी रेट 0.36 व रिकवरी रेट 98.32 फीसद

बीते 24 घंटे के दौरान 830 नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से केवल 0.36 प्रतिशत लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 98.32 प्रतिशत है.

  • संभाग में 20 संक्रमित, 34 डिस्चार्ज

वहीं बुधवार को समूचे संभाग में 20 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 3, बुलडाणा के 12 तथा वाशिम के 2 मरीजों का समावेश रहा. इसके अलावा बुधवार को संभाग में 34 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 1, यवतमाल के 1, बुलडाणा के 22 तथा वाशिम के 2 नागरिक शामिल है. संभाग में अब तक कुल 3 लाख 57 हजार 348 कोविड संक्रमित पाये जा चुके है. जिनमें से 3 लाख 51 हजार 139 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 718 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 595, अकोला के 1 हजार 260, यवतमाल के 1 हजार 787, बुलडाणा के 673, वाशिम के 403 मरीजों का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button