![Corona-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/06/9-13-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.16 – सोमवार को अमरावती जिले में 3 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये तथा 5 मरीज कोविड मुक्त होकर अस्पतालों से अपने घर लौटे. सौभाग्य से सोमवार को अमरावती जिले में एक बार फिर कोविड संक्रमण के चलते किसी की मौत नहीं हुई. इसके साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 96 हजार 609 पर जा पहुंची है. वहीं जिले में अबतक कुल 95 हजार संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 45 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 25 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 22 मरीजों का समावेश है. जिनमें से इस समय 9 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 21 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 17 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.
-
पॉजीटिविटी रेट 0.42 व रिकवरी रेट 98.33 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान 703 नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से 0.42 प्रतिशत लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 98.33 प्रतिशत पर है.