
अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – रविवार 4 अप्रैल को जिले में 303 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या बढकर 49 हजार 826 पर जा पहुंची. रविवार को 24 घंटे के दौरान 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई. अब जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर 687 पर जा पहुंची है.
इसके अलावा रविवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 513 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 46 हजार 57 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. साथ ही इस समय कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 82 है, जिसमें से 826 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं मनपा क्षेत्र में 822 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1 हजार 434 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये हैं.
वहीं बुलडाणा जिले में इस समय कोविड संक्रमण की स्थिति विस्फोटक होती दिखाई दे रही है. जहां पर 24 घंटे के दौरान 929 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. साथ ही दो संक्रमितों की मौत हुई है. इस समय बुलडाणा जिले के सभी तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है.
यवतमाल जिले में बीते 24 घंटों के दौरान 450 नये संक्रमित पाये गये. वहीं 9 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके अलावा 351 संक्रमितों को कोविडमुक्त घोषित किया गया. यवतमाल जिले में अब तक कुल 30 हजार 226 संक्रमित पाये जा चुके है. जिसमें से 26 हजार 414 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं अब तक 676 मरीजों की मौत हो चुकी है.
वाशिम जिले में विगत 24 घंटों के दौरान 262 नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं एक संक्रमित की मौत हो गयी. यहां पर अब तक 16 हजार 961 संक्रमित पाये जा चुके है, जिनमें से 189 मरीजों की मौत हो चुकी है. वाशिम जिले में जारी वर्ष में विगत तीन माह के दौरान ही 10 हजार 27 नये संक्रमित मरीज पाये गये है. ऐसे में यहां पर कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों को कडाई के साथ लागू किया गया है.