अमरावतीमुख्य समाचार

आज 311 की रिपोर्ट आयी पॉजीटीव, 6 की मौत

धीरे-धीरे दम तोड रही कोविड संक्रमण की रफ्तार

  •  845 को मिला डिस्चार्ज, 1550 का चल रहा इलाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.31 – जिले में अब कोविड संक्रमण की रफ्तार बडी तेजी से सुस्त हो रही है और सोमवार को लंबे समय बाद संक्रमितों की संख्या 300 के आसपास रही. आज सोमवार को केवल 311 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 92 हजार 148 पर जा पहुंची है. वहीं सोमवार को 24 घंटे के दौरान जिले के कोविड अस्पतालों में कुल 6 कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई. जिनमें 5 स्थानीय मरीजों सहित बाहरी जिले के 1 मरीज का समावेश रहा. जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 454 पर जा पहुंची है. साथ ही बाहरी जिलों के 171 मृतकों को जोडकर यह आंकडा 1 हजार 625 पर जा पहुंचा है. स्थानीय मृतकोें में मनपा क्षेत्र के 3 व ग्रामीण क्षेत्र के 2 मरीजों का समावेश रहा.
इसके अलावा सोमवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 845 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 85 हजार 733 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 4 हजार 961 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 1 हजार 322 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 3 हजार 639 मरीजों का समावेश है. इसके अलावा इस समय 1 हजार 550 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 966 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 2 हजार 445 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.

  • पॉजीटिविटी रेट में और आयी कमी, रिकवरी रेट बढा

बीते 24 घंटे के दौरान 5 हजार 713 नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से मात्र 5.44 प्रतिशत लोगों की ही टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. विगत छह दिनों से पॉजीटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण बढकर 93.04 प्रतिशत पर पहुंच गया है. रिकवरी रेट में भी विगत कुछ दिनों से इजाफा हो रहा है. इसे एक तरह से अमरावती जिले के लिए काफी राहतवाली स्थिती कहा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button