अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – जिले में मंगलवार को 34 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. वहीें 1 कोविड संक्रमित की मौत हुई. जो अमरावती मनपा क्षेत्र से वास्ता रखता था. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 95 हजार 945 पर जा पहुंची है. वहीं जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 553 पर जा पहुंची है.
वहीं मंगलवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 104 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 94 हजार 6 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 386 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 123 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 263 मरीजों का समावेश है. जिनमें से इस समय 170 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 78 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 138 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.
-
पॉजीटिविटी रेट 1.21 व रिकवरी रेट 97.98 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान 3 हजार 845 नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से मात्र 1.21 प्रतिशत लोगों की ही टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण बढकर 97.98 प्रतिशत पर पहुंच गया है. विगत कुछ दिनों से पॉजीटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है और रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे एक तरह से अमरावती जिले के लिए काफी राहतवाली स्थिती कहा जा सकता है.
-
संभाग में 84 नये संक्रमित मिले
वहीं संभाग में नये संक्रमित मरीजों की संख्या केवल 84 रही. जिनमें अकोला के 14, यवतमाल के 1, बुलडाणा के 26 व वाशिम के 9 मरीजों का समावेश रहा.
इसके साथ ही मंगलवार को संभाग में 172 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 1, यवतमाल 9, बुलडाणा के 38 व वाशिम के 20 मरीजों का समावेश रहा. बता दें कि, संभाग में अब तक 3 लाख 54 हजार 914 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 3 लाख 48 हजार 557 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 530 लोगों की मौत हुई है. जिसमें अकोला के 1 हजार 129, यवतमाल के 1 हजार 786, बुलडाणा के 663 तथा वाशिम के 399 मरीजों का समावेश रहा.