अमरावतीमुख्य समाचार

आज 363 की रिपोर्ट आयी पॉजीटीव, 7 की मौत

637 को मिला डिस्चार्ज, 1340 का चल रहा इलाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 –  विगत कुछ दिनों से लगातार सुस्त हो रही कोविड संक्रमण की रफ्तार के तहत आज बुधवार को केवल 363 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 92 हजार 849 पर जा पहुंची है. वहीं बुधवार को 24 घंटे के दौरान जिले के कोविड अस्पतालों में कुल 7 कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई. जिनमें सभी स्थानीय मरीजों का समावेश रहा. जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 468 पर जा पहुंची है. साथ ही बाहरी जिलों के 171 मृतकों को जोडकर यह आंकडा 1 हजार 639 पर जा पहुंचा है. बुधवार को मृत हुए मरीजों में मनपा क्षेत्र के 3 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 4 मरीजों का समावेश रहा.
इसके अलावा बुधवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 637 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 87 हजार 94 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 4 हजार 287 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 1 हजार 159 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 3 हजार 128 मरीजों का समावेश है. इसके अलावा इस समय 1 हजार 340 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 863 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 2 हजार 84 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.

  • पॉजीटिविटी रेट में और आयी कमी, रिकवरी रेट बढा

बीते 24 घंटे के दौरान 7 हजार 709 नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से मात्र 4.70 प्रतिशत लोगों की ही टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. विगत आठ दिनों से पॉजीटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण बढकर 93.80 प्रतिशत पर पहुंच गया है. रिकवरी रेट में भी विगत कुछ दिनों से इजाफा हो रहा है. इसे एक तरह से अमरावती जिले के लिए काफी राहतवाली स्थिती कहा जा सकता है.

 

Back to top button