अमरावती/दि.१३– शहर सहित जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है. जिसके चलते जिला प्रशासन की चिंताएं बढऩे लगी है. इसीलिए जिला प्रशासन की ओर से त्रिसूत्री का कड़ाई से पालन किया जा सके इसके लिए आज नए आदेश जारी किए है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है.
संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ, डॉ. पंजाबराव देशमुख महाविद्यालय लैब, रैपिड एंटीजन टेस्ट के अलावा विविध लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में आज ३७६ नए कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके चलते संक्रमित मरीजों का आंकडा २४ हजार ८९५ हो चुका है.
आरटीपीसीआर के तहत ३२२ और एंटीजन टेस्ट की ५४ रिपोर्ट सामने आयी है. वहीं जिले में आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. जिससे मृतकों का आंकडा ४३२ पर पहुंच गया है.