अमरावतीमुख्य समाचार

आज 38 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 38 हुए डिस्चार्ज

1 मरीज की मौत, अब टूट रही संक्रमण की रफ्तार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – जिले में धीरे-धीरे कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी हद तक टूटने लगी है. शुक्रवार को जिले में 38 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. वहीें 1 कोविड संक्रमित की मौत हुई. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 95 हजार 665 पर जा पहुंची है. वहीं जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 548 पर जा पहुंची है. वहीं शुक्रवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 38 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 93 हजार 665 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.

  •  संभाग में 189 नये संक्रमित मिले

वहीं शुक्रवार को समूचे संभाग में 144 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 25, यवतमाल के 9, बुलडाणा के 43 व वाशिम के 29 मरीजों का समावेश रहा. साथ ही शुक्रवार को संभाग में 129 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 10, यवतमाल के 11, बुलडाणा के 41 व वाशिम के 29 नागरिक शामिल है. संभाग में अब तक 3 लाख 54 हजार 480 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 3 लाख 47 हजार 917 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 518 लोगों की मौत हुई है. जिसमें अकोला के 1 हजार 127, यवतमाल के 1 हजार 786, बुलडाणा के 658 तथा वाशिम के 399 मरीजों का समावेश है.

Back to top button