अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – जिले में बुधवार को 39 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. वहीें यह दूसरा मौका रहा, जब 24 घंटे के दौरान किसी भी कोविड संक्रमित की मौत नहीं हुई. हालांकि अमरावती जिले में अब तक कुल 1 हजार 553 संक्रमितों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. वहीं अब कोविड संक्रमितों की संख्या बढकर 95 हजार 984 पर जा पहुंची है.
वहीं बुधवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 50 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 94 हजार 56 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
-
संभाग में 84 नये संक्रमित मिले, 1 की मौत
वहीं बुधवार को संभाग में 122 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 20, यवतमाल के 9, बुलडाणा के 37 व वाशिम के 17 मरीजों का समावेश रहा. वहीं 24 घंटे के दौरान समूचे संभाग में केवल 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है. जो अकोला जिले से वास्ता रखता था.
इसके साथ ही बुधवार को संभाग में 140 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 1, यवतमाल 4, बुलडाणा के 55 व वाशिम के 30 मरीजों का समावेश रहा. बता दें कि, संभाग में अब तक 3 लाख 55 हजार 36 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 3 लाख 48 हजार 697 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 531 लोगों की मौत हुई है. जिसमें अकोला के 1 हजार 130, यवतमाल के 1 हजार 786, बुलडाणा के 663 तथा वाशिम के 399 मरीजों का समावेश रहा.