अमरावतीमुख्य समाचार

आज ६ कोरोना संक्रमितों की मौत

अब तक २७४ संक्रमितों की हो चुकी है मौत

अमरावती/दि.२७– एक तरफ अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ते जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरनेवालों का ग्राफ भी ३०० का आंकड़ा छूने को बेताब नजर आ रहा है. संपूर्ण जिले में पूरे दिनभर में जहां २०५ कोरोना संक्रमित मिले. वहीं ६ संक्रमितों की मौत होने की भी जानकारी सामने आयी है.
मरनेवाले संक्रमितों में अडगांव बु. के ५० वर्षीय पुरुष, ६८ पुरुष वरूड, अमरावती के ६३ वर्षीय पुरुष, अमरावती के सरोज कॉलोनी के ५२ वर्षीय पुरुष, अमरावती के ७८ वर्षीय पुरुष और अमरावती के भाजीबाजार के ७० वर्षीय पुरुष का समावेश है. जिससे जिले में कोरोना से मरनेवालों का आंकडा २७४ हो चुका है. वहीं जिले में आज २०५ संक्रमित पाए जाने के बाद कुल संक्रमितों का आंकडा १२ हजार ६८३ पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमितों के आंकडे इतने तेजी से बढ़ रहे है कि आनेवाले दिनों में संक्रमण का आंकडा १३ हजारी की दहलीज पर पहुंचने की संभावनाएं बढ़ गई है. कोरोना से बचाव के लिए नागरिकों से प्रशासन की ओर से बार-बार अनुरोध किया जा रहा है कि मास्क का उपयोग करें, नियमित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथों की सफाई रखी जाए. बावजूद इसके लोगबाग प्रशासन के नियमों को धत्ता बताने का काम करते हुए कोरोना को घर में आने का न्यौता दे रहे है.

Related Articles

Back to top button