अमरावतीमुख्य समाचार

आज 446 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 7 की मौत

संक्रमण की रफ्तार हुई सुस्त, मौतोें के आंकडे डरा रहे

  • 744 को मिला डिस्चार्ज, 1340 का चल रहा इलाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 7 – रविवार 7 मार्च को जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ हद तक सुस्त होती दिखाई दी. विगत कई दिनोें से लगातार रोजाना 600 से अधिक मरीज पाये जा रहे थे. वहीं रविवार को 446 नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या बढकर 39 हजार 524 पर जा पहुंची. वहीं शनिवार को 24 घंटे के दौरान 7 कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई. इसके साथ ही जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर 562 पर जा पहुंची है.
इसके अलावा रविवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 744 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 32 हजार 299 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. साथ ही इस समय कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 6 हजार 663 है, जिसमें से 1 हजार 340 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं मनपा क्षेत्र में 3 हजार 732 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1 हजार 591 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये हैं.

 

Related Articles

Back to top button