-
870 को मिला डिस्चार्ज, 1540 का चल रहा इलाज
अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – जिले में धीरे-धीरे कोविड संक्रमण की रफ्तार सुस्त होती दिखाई दे रही है. गुरूवार को लंबे समय बाद संक्रमितों की संख्या 500 के स्तर से नीचे रही और आज 455 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 90 हजार 530 पर जा पहुंची है.
वहीं गुरूवार को 24 घंटे के दौरान जिले के कोविड अस्पतालों में कुल 17 कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई. जिनमें 12 स्थानीय मरीजों का समावेश रहा, वहीं मृतकों में बाहरी जिलों के 2 मरीजों का समावेश रहा. जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 414 पर जा पहुंची है. साथ ही बाहरी जिलों के 170 मृतकों को जोडकर यह आंकडा 1 हजार 584 पर जा पहुंचा है. स्थानीय मृतकोें में मनपा क्षेत्र के 2 व ग्रामीण क्षेत्र के 13 मरीजों का समावेश रहा.
इसके अलावा गुरूवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 870 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 82 हजार 567 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 6 हजार 549 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 1 हजार 667 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 4 हजार 872 मरीजों का समावेश है. इसके अलावा इस समय 1 हजार 540 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 1 हजार 248 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 3 हजार 761 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.
-
पॉजीटिविटी रेट में और आयी कमी, रिकवरी रेट बढा
अमरावती जिले के लिहाज से सबसे बडी राहतवाली खबर यह है कि, बीते 24 घंटे के दौरान 6 हजार 84 नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से मात्र 7.47 प्रतिशत लोगों की ही टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 91.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है. इसे एक तरह से अमरावती जिले के लिए काफी राहतवाली स्थिती कहा जा सकता है. क्योंकि विगत दिनों जहां एक ओर पॉजीटिविटी रेट काफी अधिक बढा हुआ था. वहीं रिकवरी रेट का प्रमाण घट रहा था. किंतु अब स्थिति सुधरती नजर आ रही है.