अमरावतीमुख्य समाचार

आज 455 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 6 की मौत

 102 को मिला डिस्चार्ज, 1098 का चल रहा इलाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – रविवार 11 अप्रैल को भी जिले में कोविड संक्रमण की रफ्तार तेज होती दिखाई दी. रविवार को जिले में 455 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या बढकर 52 हजार 378 पर जा पहुंची. रविवार को 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई. अब जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर 711 पर जा पहुंची है.
इसके अलावा रविवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 102 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 48 हजार 175 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. साथ ही इस समय कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 492 है, जिसमें से 1 हजार 98 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं मनपा क्षेत्र में 647 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1 हजार 746 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये हैं. शहरी क्षेत्र की तुलना में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में होम आयसोलेशन के तहत रखे गये एसिम्टोमैटिक मरीजों की संख्या अब भी तीन गुना अधिक है.

 

  • बुलडाणा में कोरोना का कहर, 845 नये संक्रमित, 3 की मौत

इस समय बुलडाणा जिले में कोविड संक्रमण का जबर्दस्त कहर चल रहा है. यहां पर गत रोज 845 नये संक्रमित मरीज पाये गये. साथ ही 3 मरीजों की मौत हुई. बुलडाणा जिले में अब तक कोविड संक्रमण की वजह से 302 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा जिले में कोविड संक्रमण को लेकर हालात लगातार अनियंत्रित होते जा रहे है.

  • वाशिम में 279 नये संक्रमित, 2 की मौत

वाशिम जिले में भी कोविड संक्रमण को लेकर स्थिति चिंताजनक है. यहां 279 नये संक्रमित मरीज पाये गये तथा 2 मरीजों की मौत हुई. वाशिम में अब तक कुल 18 हजार 779 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. और यहां पर भी इस समय स्थिति काफी विस्फोटक है.

 

  • अकोला में 9 की मौत, 284 नये संक्रमित मिले

रविवार 11 अप्रैल को अकोला जिले में कोविड संक्रमण की वजह से 9 मरीजों की मौत हो गयी. वहीं 284 नये संक्रमित मरीज पाये गये है. अकोला में अब तक कुल 30 हजार 712 कोविड संक्रमित पाये जा चुके है. जिनमें से 508 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button