-
शहरी क्षेत्र में फिर बढ रहे मामले
-
अमरावती शहर में 13 एक्टिव पॉजीटीव, ग्रामीण में केवल 1
-
लगातार बढती भीडभाड पड सकती है भारी, सतर्कता जरूरी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर सहित जिले में भले ही कोविड संक्रमण की रफ्तार सुस्त दिखाई दे रही है और माना जा रहा है कि, अब कोविड संक्रमण का खतरा पूरी तरह से टल गया है. किंतु विगत कुछ दिनों से जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्र में कोविड संक्रमित मरीज पाये जाने का प्रमाण घट गया है, वहीं दबे पांव से शहरी क्षेत्र में कोविड संक्रमण का खतरा धीरे-धीरे बढता दिखाई दे रहा है. क्योंकि विगत एक माह से आये दिन जो इक्का-दुक्का मरीज पाये जा रहे है, वे सभी अमरावती मनपा क्षेत्र से ही वास्ता रखते है. इस समय जिले में कुल 14 एक्टिव पॉजीटीव मरीज है. जिनमें से 13 मरीज अमरावती मनपा क्षेत्र के निवासी है. अब केवल 1 मरीज जिले के ग्रामीण इलाके से वास्ता रखता है. वहीं शनिवार को लंबे समय बाद एक दिन के दौरान पांच कोविड संक्रमित पाये गये और ये पांचों ही संक्रमित अमरावती मनपा क्षेत्र के निवासी है, इसमें से दो लोग दस्तुरनगर परिसर निवासी है तथा कैम्प, राजापेठ व एक अन्य परिसर से एक-एक संक्रमित पाये गये है. सबसे खास बात यह है कि, शुक्रवार को संक्रमित पाये गये पांचों मरीज महिला यानी फिमेल है. जिनमें दो वर्ष की एक बच्ची का भी समावेश है. इन पांच में से कैम्प परिसर निवासी केवल एक महिला की रिपोर्ट संगाबा अमरावती विवि की कोविड टेस्ट लैब से पॉजीटीव आयी है. वहीं अन्य चार लोगोें की कोविड टेस्ट रिपोर्ट नागपुर स्थित निजी कोविड टेस्ट लैब से आयी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, इस समय एक बार फिर धीरे-धीरे अमरावती मनपा क्षेत्र में कोविड संक्रमण का प्रमाण बढ रहा है और यह काफी हद तक भारी भी पड सकता है. क्योंकि इन दिनों हर ओर बडे पैमाने पर भीडभाड बढने लगी है और पहले की तरह मास्क एवं सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का कडाईपूर्ण ढंग से पालन नहीं हो रहा.
बता दें कि, जिले में अब तक कुल 96 हजार 728 कोविड संक्रमित पाये जा चुके है. जिनमें से 95 हजार 118 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 14 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 13 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 1 मरीज का समावेश है. जिनमें से इस समय 7 मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 6 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.