अमरावतीमुख्य समाचार

आज 51 इच्छुकों ने पेश किये 64 नामांकन

 अब तक कुल 183 नामांकन पेश हुए

  • अब सभी की निगाहें नामांकन वापसी की ओर

  • 21 सदस्यीय संचालक मंडल के लिए 4 अक्तूबर को होगा मतदान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – स्थानीय दि अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव हेतु शुरू की गई नामांकन प्रक्रिया के तहत नामांकन पेश करने के अंतिम दिन आज सोमवार 6 सितंबर को 51 इच्छूकों द्वारा 64 नामांकन पत्र पेश किये गये. इसके साथ ही जिला बैंक के 21 सदस्यीय संचालक मंडल के चुनाव हेतु इच्छूक प्रत्याशियों की ओर से मिले नामांकनों की कुल संख्या 183 हो गई है. हालांकि इस दौरान 320 नामांकन पत्र उठाये गये. सोमवार को नामांकन पत्र पेश करनेवालों में सुरेंद्र पाटील, अरूणा गावंडे, अनिरूध्द उर्फ बबलू देशमुख, सुधाकर तलवारे, दीपक कोरपे, संजय देशमुख, प्रताप भूयार, चित्रा डहाणे, सुधाकर भारसाकले, जयश्री देशमुख, सुनील वर्‍हाडे, ओमप्रकाश उर्फ बच्चु कडू, श्रीकांत देशमुख, रामेश्वर अभ्यंकर, प्रमोद सांगोले, पूजा आमले, मिलींद तायडे, वंदना चौधरी, प्रवीण सवाई, रविंद्र मुंदे, शिवाजी बंड, अजय पाटील, निवेदिता चौधरी, राजेेंद्र रोटगे, नरेंद्र पाटील, सुधीर सूर्यवंशी, भोजराज कालबांडे, प्रियंका घुलक्षे, रणजीत चित्रकार (पाटील), संजय खोडके, विजय वानखडे, वैशाली राणे, राजेेंद्र महल्ले, अशोक रोडे, सुभाष मनवर, संजय वानखडे, प्रकाश कालबांडे, प्रवीण काशीकर, आनंद काले, चंद्रशेखर सपाटे, शारदा ठाकरे, ज्ञानेश्वर दाभाडे, पुष्पा शिंगाणे, दुर्गाप्रसाद मिश्रा, अभिजीत हरणे, प्रतिभा कठाले, वासुदेव सूरजुसे, जयंत साबले व रावसाहब वाटाणे का समावेश रहा. वहीं इससे पहले नामांकन प्रक्रिया के तहत विगत शुक्रवार तक मनीष कोरपे, पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे, अनिल जलमकर, अरूण गावंडे, अभय गावंडे, रविंद्र गायगोले, सुभाष बोंडे, सुधाकर भारसाकले, अनंत देशमुख, गोपाल चंदन, हरिभाउ मोहोड, अशोक रोडे, अभिजीत ढेपे, सुनील सिसोदे, राजेंद्र देशमुख, जयश्री देशमुख, अजय मेहकरे, दिनकर गायगोले, प्रकाश भारसाकले, राजेंद्र महल्ले, सतीश गोटे, प्रिती जायले, नितीन हिवसे, माया हिवसे, संतोष कोल्हे, जयंत साबले, अनंत साबले व ज्योत्सना सदार द्वारा अपने नामांकन पेश किये गये थे.

Related Articles

Back to top button