अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – जिले में मंगलवार को 59 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. वहीें 1 कोविड संक्रमित की मौत हुई. जो अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखता था. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 95 हजार 689 पर जा पहुंची है. वहीं जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 543 पर जा पहुंची है.
वहीं मंगलवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 102 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 93 हजार 436 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 710 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 168 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 542 मरीजों का समावेश है. जिनमें से इस समय 289 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 91 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 330 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.
-
पॉजीटिविटी रेट 1.53 व रिकवरी रेट 97.65 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान 3 हजार 845 नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से मात्र 1.53 प्रतिशत लोगों की ही टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण बढकर 97.65 प्रतिशत पर पहुंच गया है. विगत कुछ दिनों से पॉजीटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है और रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे एक तरह से अमरावती जिले के लिए काफी राहतवाली स्थिती कहा जा सकता है.